रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की आज 21 वीं वर्षगांठ है। इस खास मौके पर प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश के अन्नदाताओं को खास तोहफा भेंट करने का संकल्प लिया था। आज राज्य गठन के इस खास मौके और धनतेरस के ठीक एक दिन पहले सीएम बघेल प्रदेश के किसानों के खाते में किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त का हस्तांतरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान के समर्थन मूल्य को 2500 रुपए प्रति क्विंटल किया है, जबकि राष्ट्रीय समर्थन मूल्य 1865 रुपए है। ऐसे में 635 रुपए प्रत्येक किसान को अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा है। आज उसके तीसरे किस्त के भुगतान की तैयारी की गई है, ताकि प्रदेश के किसानों को दिवाली के मौके पर खाली ना रहना पड़े। उनकी दिवाली बेहतर तरीके से मने, इसकी चिंता के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया है।