रायपुर। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी ग्रेड-3 के 63 पदों और स्टेनो के 30 पदों पर भर्ती निकाली है। तृतीय श्रेणी क रिक्त पदों के लिए 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा और स्टेनो के पदों के लिए 26 दिसंबर को लिखित परीक्षा ली जाएगी। इन पदों के लिए राज्य सरकार ने विज्ञापन भी जारी किया है।
शैक्षणिक योग्यता
स्टेनो टायपिस्ट हिन्दी के लिए
12th or gradutation में 1st year pass
हिन्दी शार्टहैण्ड में 60 शब्दप्रति मिनट की गति से skill test लिया जाएगा।
1वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा एवं 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से skill test लिया जाएगा।
शीघ्रलेखक हिन्दी के लिए
12th or gradutation में 1st year pass |
शीघ्रलेखन शार्टहैण्ड प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण ( सीजी बोर्ड /अन्य बोर्ड एवं एनसीवीटी ) एवं 100शब्दप्रति मिनट की गति से skill test लिया जाएगा। |
1वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा एवं 10000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से skill test लिया जाएगा। |
शीघ्रलेखक अंग्रेजी के लिए
12th or gradutation में 1st year pass |
शीघ्रलेखन शार्टहैण्ड प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण ( सीजी बोर्ड /अन्य बोर्ड एवं एनसीवीटी ) एवं अंग्रेजी में 100शब्दप्रति मिनट की गति से skill test लिया जाएगा। |
1वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा एवं 10000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से skill test लिया जाएगा। |
देखें विज्ञापन पत्र