ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाके और गोली चलने की ख़बर मिली है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हमले में 19 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, साथ ही 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक न्यूज़ एजंसी से मिली जानकारी के मुताबिक काबुल शहर के सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री अस्पताल के पास मंगलवार को दो धमाके हुए और उसके बाद गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी है। घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धमाके के बाद धुंआ देखा जा सकता है।
Two explosions occurred in Kabul city’s police district 10 today. First explosion occurred in front of Sardar Mohammad Dawood Khan hospital. Second explosion also occurred in an area close to the hospital. Gunfire has also been heard from the blast area: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) November 2, 2021
घटना को लेकर तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की भी पुष्टि नहीं की। साथ ही इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है।
इससे पूर्व अफगान शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद में उपासकों पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी। आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जगह-जगह कई हमले किए हैं। 2017 में इसी तरह के एक हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।