ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल जब मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे और उनके धर्म पर सवाल उठा रहे थे, तब कोहली, शमी के बचाव में आए थे और ट्रोलर्स पर जमकर बरसे थे।
अब सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत इस हद तक बढ़ गई है कि उन्होंने विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी दे डाली है। इन लोगों ने विराट की बच्ची को लेकर कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं और गालियां दी हैं।
महिला आयोग ने जताई नाराजगी
इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने नाराजगी जताई है और आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
ALSO READ : भाभी से हुई कहासुनी, तो युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
स्वाती ने कहा कि उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकी दी गई है, इस पर कार्रवाई की जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ FIR हो। उन्होंने कहा कि आयोग ये जानना चाहता है कि इस मामले में कितने लोगों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई है तो दिल्ली पुलिस ये बताए कि उसने इस केस में अब तक क्या कदम उठाए हैं।
ट्वीट कर बताया बेहद शर्मनाक
स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है। इसी टीम ने हमें हजारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पर ये घटियापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों’
ALSO READ : खूबसूरती बनी मौत की वजह, पति ने फावड़े से पीट-पीटकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या
सपोर्ट में आए यूजर्स
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स विराट कोहली के सपोर्ट में आए हैं और इनका कहना है कि जिस तरह से घटिया मानसिकता के लोग वमिका को ट्रोल कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत और घिनौना है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कई लोगों ने ये भी कहा कि वमिका को उनके माता-पिता द्वारा सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला बहुत सही है, क्योंकि यहां लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने लगते हैं।