डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जब टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारत का मेंटर बनाया गया तब सबमें काफी खुशी थी। इसके पीछे वजह ये थी कि बेशक धौनी टीम के साथ मैदान पर नहीं होंगे, लेकिन वो टीम के लिए रणनीति बनाएंगे जिसमें वो माहिर माने जाते हैं। इसके अलावा धौनी ने इस सीजन में यूएई में ही अपनी टीम सीएसके को चौथी बार चैंपियन बनाया था तो उम्मीद उनसे थोड़ी और बढ़ गई क्योंकि उन्हें यहां की कंडीशन का पूरा अंदाजा था। सबको लगा था कि वो बतौर मेंटर भारत को अहम सलाह देकर बेहतरीन प्रदर्शन करवा पाने में सफल होंगे, लेकिन हो गया इसका उल्टा। टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने पटखनी दे दी और अब ये टीम आगे का सफर तय करने के लिए मशक्कत कर रही है।
अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने धौनी की मेंटरशिप पर ही सवाल उठा दिए। विनोद कांबली ने लिखा कि “T-20 वर्ल्ड कप में बहुत ही उम्मीदों के साथ BCCI ने एमएस धौनी को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शामिल किया था। उनकी मेंटरशिप में जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी, टीम इंडिया उससे उल्टा ही खेल दिखा रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ट्राफी नहीं जीती, लेकिन लीग मैचों में अच्छे प्रदर्शन के साथ वह अंतिम चार में जगह बनाती रही है।”
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब शुरुआत की है और उसे पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने उसे 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी। अब भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अगला मैच बुधवार को खेलना है और फिर स्काटलैंड व नामिबिया के साथ भिड़ना है। यहां टीम इंडिया को हर मैच में बेहतर रन रेट से जीत दर्ज करने की जरूरत है साथ ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए दूसरी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।