Sara Ali Khan बॉलीवुड की खूबसूरत और पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं। सारा आज के दौर में कई युवाओं की धड़कन बन चुकी है। अपनी खास अदाओं की वजह से उसके दीवानों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। सारा अपनी मां अमृता और पिता सैफ को हमेशा से ग्लैमरस लाइफ में देखती आई है। दोनों ही हिन्दी फिल्मों से संबंधित हैं। इस बीच अपने पेरेंट्स को लेकर सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है। उसने बताया कि एक वक्त था जब वह अपनी मां को लेकर कंफ्यूजन में आ गई थी।
फिल्म देखकर हो गई थी गलतफहमी
एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बताया कि वह अपने पेरेंट्स की फिल्में देखकर क्या सोचती थीं। खासकर सैफ की ‘ओमकारा’ और अमृता सिंह की ‘कलयुग’ देखकर वह गलतफहमी की शिकार हो गई थी। इन फिल्मों में दोनों के निगेटिव किरदार की वजह से सारा अपने पेरेंट्स को लेकर गलतफहमी में आ गई थी। सारा कहती हैं कि जब वह छोटी थीं तो सैफ की ‘ओमकारा’ देखकर उन्हें लगा कि सैफ अली खान वैसी ही भाषा का प्रयोग करते हैं। वहीं अमृता सिंह की ‘कलयुग’ देखकर सारा को लगा था कि उनकी मां पॉर्न साइट चलाती हैं।
लगा कि पेरेंट्स बुरे हैं
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने साल 2005 में ‘कलयुग’ और साल 2006 में ‘ओमकारा’ देखी थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे पेरेंट्स कितने बुरे लोग हैं। मैं काफी छोटी थी और मुझे लगा था कि मेरे पिता ऐसी ही गंदी भाषा बोलते हैं और मां पॉर्न साइट चलाती हैं। यह मजाक नहीं था। जब दोनों को एक ही साल नेगेटिव रोल में बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला तो मुझे लगा, ये क्या है?