जुआरियो के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की लगातार कार्यवाही
फीर पकड़ाए 10460₹ नगदी रकम के साथ 7 आरोपी
अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की कड़ी कार्यवाही
जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्रीमती पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में लगतार हो रही है कार्यवाही
रात में लगातार दबिश दे रही पुलिस, 45 से अधिक जुआरी पकड़े जा चुके
जिले में जुआरियों की धरपकड़ जोरों पर चल रही है। थाना प्रभारी राजेश जगत की टीम ने बीती रात आधा दर्जन जगहों पर दबिश दी ग्राम भसेरा के गुढ़ी चौक के पास 07 लोगों को 52 पट्टी ताश से कार्ड पत्ति नामक जुआ खेलते पकड़ा गया तथा 52 पत्ति ताश, 10460₹ को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस की माने तो दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जुआरियों की गतिविधियां तेज हो जाती है। कई गांवों में तो फड़ लगाकर जुआ विधिवत ढंग से खिलवाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर को एक औंर सफलता मिली हैं।
आपको बता दें, कि फिंगेश्वर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जुआरियों की धरपकड़ की जा रही है। इसका कारण यह है कि दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही गांव-गांव जुआ खेला जाने लगता है। कई गांवों में तो फड़ लगाकर जुआ खिलाया जाता है। लोग रात भर हार-जीत का दांव लगाते हैं।
जिले के पुलिस कप्तान से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार के असामाजिक व आपराधिक कृत्यों को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी राजेश जगत ने बतलाया पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के दिशा-निर्देश में उनकी टीम लगतार जुआरियों की धरपकड़ कर रही है , एक हप्ते में 45 से भी अधिक जुआरी दबोचे गए है , और आगे भी लगतार कार्यवाही जारी रहेगी
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, हुमन सिंह ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, आर. कृतेश प्रजापति, करम जांगड़े, भानूप्रताप साहू, यादराम पटेल, मनोज निषाद, रवि सोनवानी, शिव कुमार सेन, यशवंत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।