Indi vs Afg T20 WC 2021 : आइसीसी टी20 विश्व कप के 33 वें मुकाबले में भारत की सामना अबु धाबी में अफगानिस्तान की टीम के साथ हो रहा है। अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी ने टास जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। जबकि अफगानिस्तान की टीम में भी बदलाव किया गया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के बाद हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने इस विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला। अफगानिस्तान को जीत के लिए 211 रन की जरूरत है।
रोहित – राहुल का अर्धशतक, भारत का विशाल स्कोर
टास हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के टीम के स्कोर को 53 रन तक पहुंचाया। 10 ओवर में दोनों ओपनर ने टीम के स्कोर को 85 रन तक पहुंचाया। रोहित ने 37 गेंद पर 7 चौका और 1 छक्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए। राहुल ने 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छ्क्के लगाते हुए अर्धशतक जमाया।
रोहित शर्मा 47 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान मोहम्मद नबी ने करीम की गेंद पर उनका कैच लपका। इसके ठीक बाद गुलबदीन नैब ने राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। 48 गेंद पर 6 चौके और 2 छ्क्के की मदद से वह 69 रन की पारी खेल कर आउट हुए।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार की वापसी हुई है वह इशान की जगह खेलेंगे। वरुण चक्रवर्ती चोटिल हैं और उनकी जगह आर अश्विन को मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतउल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानउल्लाह गुरबाज, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), शरफुद्दीन अशरफ, राशिद ख़ान, गुलबदीन नईब, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक़