टेक डेस्क। Diwali के खास पर्व पर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को खास अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपनी खुद की तस्वीर का WhatsApp Sticker बनाकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दीपावली की बधाई दे सकते हैं।
ऐसे बनाएं अपनी फोटो का WhatsApp Sticker
- खुद का WhatsApp Sticker बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Sticker Maker ऐप डाउनलोड करें
- अब आप ऐप ओपन करें
- आपको आपकी स्क्रीन पर क्रिएट न्यू स्टिकर पैक का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
- यहां अपने स्टिकर पैक को नाम दें
- इतना करते ही स्टिकर पैक का फोल्डर बन जाएगा, उसपर क्लिक करें
- यहां आपको काफी संख्या में बॉक्स दिखाई देंगे, उनमें से किसी एक पर क्लिक करें
- अब ओपन गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करके किसी एक तस्वीर पर टैप करें
- यहां अपने हिसाब से फोटो को एडिट करके सेव स्टिकर पर टैप करें
- इतना करते ही आपकी पसंद की फोटो का स्टिकर बन जाएगा
- अब आप अपनी तस्वीर से बने स्टिकर को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्य को भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर अपने खास स्टेटस फीचर को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है। अपडेट के बाद यूजर्स को स्टेटस शेयर करने पर तीन की बजाय चार विकल्प मिलेंगे। इनमें Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody शामिल होंगे। वर्तमान में यूजर्स के लिए केवल Everyone, My Contacts और My Contacts Except ऑप्शन उपलब्ध हैं। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि स्टेटस फीचर में चौथे ऑप्शन में कब तक जोड़ा जाएगा।