ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस महीने लगातार इजाफा हो रहा था। लेकिन अब दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती कर जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती रिकॉर्ड की गई है।
इन राज्यों ने भी घटाये दाम
देर रात असम, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-7 रुपए कम हुए है। केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद 12 रुपए पेट्रोल और 17 रुपए डीजल पर घट जाएंगे । वहीं 02 रुपए उत्तराखंड ने पेट्रोल पर कम किए हैं। अब पेट्रोल कुल 7 रुपए सस्ता होगा। उत्तर प्रदेश में कुल 12-12 रुपए दोनों ईंधन के दाम कम हुए है। बिहार में पेट्रोल अब 6.30 व डीजल 11.90 रुपए सस्ता होगा।
गुजरात : Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs 7/litre
उत्तर प्रदेश: Petrol Rs12/litre; Diesel Rs 12/litre
उत्तराखंड: Petrol Rs 2/litre; Diesel Rs 2/litre
असम: Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs 7/litre
कर्नाटक: Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs 7/litre
गोवा: Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs 7/litre
मणिपुर: Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs7/litre
त्रिपुरा: Petrol Rs 7/litre; Diesel Rs7/litre
देखें अपने शहर में क्या है दाम
रायपुर में पेट्रोल 101.88, डीजल 93.77
दिल्ली में पेट्रोल 103.97, डीजल 86.67
मुंबई में पेट्रोल 109.98, डीजल 94.14
कोलकाता में पेट्रोल 104.67, डीजल 89.79
चेन्नई में पेट्रोल 101.40, डीजल 91.43
26 दिनों में 8.15 रुपये हुआ था पेट्रोल के दाम में इजाफा
सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी वो अभी तक जारी थी. पेट्रोल 26 दिनों में कुल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। वहीं बीते 29 दिनों में डीजल के रेट में 9.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी देखी गई थी।
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।