नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली के मौके पर जम्मू कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। कल पीएम मोदी केदारनाथ धाम में होंगे जहां एक बार फिर उनकी केदार भक्ति दिखेगी। 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले पीएम मोदी कल सुबह साढ़े सात बजे केदारनाथ में पूजा करेंगे इसके बाद वो श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। बता दें कि 2013 की बाढ़ से हुई तबाही के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने समाधि स्थल का पुनर्निर्माण करने का संकल्प लिया जो अब पूरा हो रहा है। कल मोदी आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केदरनाथ तक पहुंचाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में शंकराचार्य की जिस मूर्ति का अनावरण करेंगे उसके कुछ तथ्य-
- मूर्ति के लिए अलग अलग मूर्तिकारों ने कुल 18 मॉडल दिए थे जिसमें से उस मॉडल का चयन हुआ जो वर्तमान मूर्ति बनी है। पीएमओ ने मॉडल का चयन किया था।
- कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने इस मूर्ति को बनाया है।
- 9 लोगों की टीम ने इस मूर्ति पर काम किया। सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू हुआ था और तकरीबन एक साल लगा।
- सितंबर 2021 में मूर्ति को मैसूर से चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा उत्तराखंड ले जाया गया।
- कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) से मूर्ति का निर्माण किया गया। मूर्ति के लिए लगभग 130 टन की एक ही शिला ली गई थी जिसे काट छांटकर मूर्ति बनाया गया।
- मूर्ति का वजन लगभग 35 टन है और ऊंचाई लगभग 12 फीट है।
- मूर्ति पर नारियल पानी का खूब इस्तेमाल किया गया जिससे चमक आए।
- ब्लैक स्टोन पर आग, पानी, बारिश और हवा के थपेड़ों का असर नहीं।
- मूर्तिकार अरूण योगीराज की पांच पीढ़ियां इस कार्य में जुटी हैं। अरूण ने खुद एमबीए किया हुआ हैं लेकिन मूर्ति बनाते हैं।अपने कार्यकाल में पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचे रहे हैं PM मोदी