केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई तो बीजेपी शासित राज्यों ने भी वैट कम कर दिया। अब इस मसले पर बीजेपी और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के बीच ठन गई है।
केंद्र सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। इसके बाद राज्य सरकारें भी वैट घटा रही हैं जिससे तेल की आसमान छू रही कीमतों से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि, अब ये मुद्दा बीजेपी और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के बीच कलह का विषय बन गया है।
दरअसल, इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी शासित राज्यों ने वैट घटा दिया है, साथ ही बीजेपी के सहयोगी राज्यों ने भी कटौती कर दी है, लेकिन विपक्षी दलों वाले राज्य वैट घटाने में हिचक दिखा रहे हैं।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों पर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने लिखा, ”एनडीए शासित राज्यों ने VAT घटा दिया है, अब कांग्रेस शासित व अन्य राज्यों की बारी है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी भी बीजेपी के निशाने पर आ गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य की ममता सरकार से वैट घटाने की मांग की है तो टीएमसी ने इसे सस्ती राजनीतिक नौटंकी करार दिया है।