रायपुर। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित घटना जीरम घाटी कांड की जांच के लिए भूपेश सरकार ने जांच आयोग का गठन किया था, इस जांच आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंपी है।
जांच आयोग के सचिव संतोष कुमार तिवारी ने यह रिपोर्ट सौंपी है, जांच आयोग ने 4 हजार 184 पेज में रिपोर्ट तैयार की है।
बता दें कि 25 मई 2013 हुए इस नक्सल हमले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था, इस हमले में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत 27 लोगों की मौत हुई थी।