नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों से 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को ओएमआर शीट भरने के बारे में सभी तरह की जानकारी देने के निर्देश जारी किए हैं। मालूम हो कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा ओएमआर शीट पर होनी है। इसी को देखते हुए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है कि कैसे उन्हें इस परीक्षा के लिए बच्चों को और खुद को तैयार करना है।
सीबीएसई ने अपनी टर्म-1 की बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए अपनी सभी नई ओएमआर शीट को अंतिम रूप दे दिया है। सीबीएसई की ओर से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को लिखे पत्र में ओएमआर शीट भरने लेकर क्या एहतियात बरतनी है यह भी बताया है। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं दोनों के मूल्यांकन के लिए ओएमआर का इस्तेमाल करने जा रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि टर्म-1 की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों और स्कूलों को ओएमआर शीट के बारे में हर तरह की जानकारी होनी चाहिए।
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 36 लाख छात्र टर्म-1 की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। ये परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी। सीबीएसई की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक टर्म-1 परीक्षा के हर प्रश्न पत्र में 90 मिनट की अवधि के साथ अधिकतम 60 प्रश्न होंगे जिनका जवाब छात्रों को ओएमआर शीट पर केवल पेन से भरना होगा। सनद रहे कि इसमें पेंसिल के इस्तेमाल को नियमों के खिलाफ माना जाएगा। स्कूल तय शेड्यूल के तहत ओएमआर शीट पहले ही डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से यह भी कहा है कि स्कूल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ओएमआर शीट भरवाने को लेकर छात्रों के लिए अभ्यास सत्र आयोजित कराएं। बोर्ड की ओर से निर्देश दिया गया है कि इस अभ्यास सत्र से पहले शिक्षकों को भी ओएमआर से अच्छी तरह परिचित कराया जाना चाहिए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नौ नवंबर को छात्रों के रोल नंबर अपलोड करेगा। 12वीं की परीक्षाएं 114 और 10वीं की 75 विषयों में होंगी जो 45 से 50 दिनों तक चलेंगी।