बिलासपुर। टीवी सीरियल ” शुभ लाभ” में अपने उम्दा अभिनय के दम पर कुछ ही समय में दर्शकों के आखों का तारा बनने वाला युवा कलाकार वैभव कोई और नहीं बल्कि बिलासपुर बेटा है। वैभव अरपापार राजकिशोर वसंत वाटिका निवासी बबला मिश्रा के सुपुत्र है। जिनका असली नाम आशय मिश्रा है। आशय की मिडिल स्कूल तक की शिक्षा बिलासपुर में हुई। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए बाहर चले गए। इस दौरान अभिनय की दिलचस्पी ने उन्हें ऑडिशन तक पहुंचा दिया। यही से शुरू हो गया शुभ लाभ फेम के वैभव के अभिनय का सफरनामा।
सोनी सब टीवी मे यह धारावाहिक सर्वाधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है। वैभव का किरदार निभा रहे आशय मिश्रा ने हमसे बातचीत के दौरान कुछ अनुभव हमारे साथ साझा किया है। उनका मानना है कि किरदार कोई भी हो लेकिन सफलता तब मिलती है जब कलाकार उसमे पूरी तरह से उतर ना जाए। आगे श्री मिश्रा ने कहा कि मुझे अब तक लवर बॉय जैसे किरदार मिले है जिसमे मैने अपना शत प्रतिशत परफाम देने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन मेरी इच्छा है कि जब कभी भी मुझे निगेटिव रोल मिलेगा उसे जरूर करना चाहूंगा। जैसा कि हर एक्टर का कोई न कोई आइडल होता है, वैसे एक्टरआशय का भी आइडल है। इन बातों को भी आशय ने हमारे साथ शेयर करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी के रूप में पंकज त्रिपाठी का अभिनय उन्हे काफी पसंद है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी, रणबीर सिंह और शाहरुख खान का भी अभिनय उन्हे काफी प्रभावित करता है। इसके आलावा स्ट्रगल को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से ऑडिशन दिए, और यही से मुझे काम मिला है। वहीँ एक सवाल का जवाब देते हुए युवा टीवी एक्टर आशय ने बताया आज मुझे जो कुछ भी मुकाम हासिल है उसके पीछे मेरे पिता बबला मिश्रा और चाचा तरुण मिश्रा हाथ है। जिनका मुझे हर समय सपोर्ट मिला, इसी के चलते आज मुझे अभिनय के क्षेत्र दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। यहमेरे लिए बहुमूल्य है। इसे सहेजने के लिए मै हर संभव प्रयास करूंगा।