नई दिल्ली। पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की है। हालांकि, इसके बावजूद भी कई राज्य ऐसे हैं जहां की सरकारों ने कोई कटौती नहीं की है। पेट्रोलियम उत्पादों के बेतहाशा बढ़ते दाम से देश की बड़ी आबादी में फैले असंतोष को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को इन पर लागू उत्पाद शुल्क यानी वैट में कटौती की घोषणा की थी।
इस फैसले के मुताबिक, पेट्रोल पर लागू उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर लागू शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। उसके फौरन बाद भाजपा-शासित राज्यों ने भी स्थानीय वैट की दरों में कटौती कर दी. देश के 22 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम में अलग-अलग स्तर की कटौती देखी गई। भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी कर्नाटक में हुई है। इसके बाद पुडुचेरी और मिजोरम का स्थान है। इन राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 13.35 रुपये, 12.85 रुपये और 12.62 रुपये की कमी आई है। डीजल के मामले में सबसे अधिक कटौती कर्नाटक द्वारा की गई है, जिससे कीमतों में 19.49 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इसके बाद पुडुचेरी और मिजोरम का स्थान है। हालांकि,14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कोई कमी नहीं की है।
कांग्रेस शासित नहीं दी वैट में राहत
हालांकि कई राज्यों ने वैट में राहत नहीं दी है। जिन राज्यों ने वैट पर राहत नहीं दी उनमें अधिकतर कांग्रेस शासित प्रदेश हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान।
देखें राज्यों की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत
रायपुर – पेट्रोल101.88 डीजल93.78
लखनऊ – पेट्रोल 95.28 डीजल 86.8
चंडीगढ़ – पेट्रोल94.23 डीजल80.9
देहरादून – पेट्रोल99.41 डीजल87.56
शिमला – पेट्रोल95.78 डीजल80.35
रांची – पेट्रोल98.52 डीजल91.56
गांधीनगर – पेट्रोल95.35 डीजल89.33
पणजी- पेट्रोल 96.38 डीजल87.27
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 87.1 डीजल 80.96
ईटानगर- पेट्रोल 92.02 डीजल79.63
दमन – पेट्रोल93.02 डीजल86.9
अइजोल- पेट्रोल 94.26 डीजल79.73
दिसपुर- पेट्रोल94.58 डीजल81.29
पुड्डुचेरी – पेट्रोल94.94 डीजल83.58
गंगटोक- पेट्रोल 97.7 डीजल82.25
कोहिमा – पेट्रोल98.05 डीजल84.68
अगरतला- पेट्रोल99.28 डीजल85.61
शिलांग – पेट्रोल98.23 डीजल84.68
नई दिल्ली- पेट्रोल 103.97 डीजल86.67
चेन्नई – पेट्रोल101.4 डीजल91.43
कोलकाता- पेट्रोल 104.67 डीजल89.79
पटना- पेट्रोल 105.9 डीजल91.09
भोपाल – पेट्रोल107.23 डीजल90.87
मुंबई – पेट्रोल109.98 डीजल94.14
जयपुर – पेट्रोल111.1 डीजल 95.71
हैदराबाद- पेट्रोल108.2 डीजल94.62
बेंगलुरु- पेट्रोल 100.58 डीजल85.01
श्रीनगर – पेट्रोल100.36 डीजल83.91
भुवनेश्वर – पेट्रोल104.91 डीजल94.51
लेह – पेट्रोल102.99 डीजल86.67
तिरुवनंतपुरम – पेट्रोल106.36 डीजल93.47
इम्फाल- पेट्रोल 100.15 डीजल84.55
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।