ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके वापसी के संकेत दे दिए हैं। टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड (India vs Scotland) को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी। मैच में स्कॉटलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 85 रन बना सकी। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने लक्ष्य को 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यानी टीम ने मैच सिर्फ 39 गेंदों में जीत लिया। केएल राहुल (KL Rahul) ने आक्रामक बल्लेबाजी और 19 गेंद पर 50 रन बनाए। जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में काफी आगे हो गई है।
ALSO READ : आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े, बोले- मैं अपने ऑपरेशन जारी रखूंगा…
सुपर-12 के ग्रुप-2 की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपने चारों मुकाबले जीते हैं। टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। नामीबिया 3 और स्कॉटलैंड 4 मैच हारकर नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुके हैं। अब भारत, न्यूजीलैंड और अफगनिस्तान में से कोई एक ही टीम अगले राउंड में जाएगी। टीम इंडिया का रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा है। टीम का रनरेट 1.61 का है। वहीं अफगानिस्तान का 1.48 का है।
न्यूजीलैंड के 6 अंक तो फिर भारत कैसे रेस में?
न्यूजीलैंड के 4 मैच में 6 अंक हैं। टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर है और उसका रनरेट 1.27 का है। भारत और अफगानिस्तान के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं। ऐसे में टीम इंडिया कैसे सेमीफाइनल की रेस में है, इसके लिए हमें पूरा गणित समझना होगा। तीनों टीम के एक-एक मैच बचे हैं। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अंतिम मुकाबले में 7 नवंबर को भिड़ेंगे। ऐसे में अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो कीवी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि उसका रनरेट भारत और अफगानिस्तान दोनों से कम है।
टीम इंडिया को मिलेगा रनरेट सुधारने का मौका
अफगानिस्तान का रनरेट अभी टीम इंडिया से कम है। यदि वह अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और उसके रनरेट में भी बढ़ोतरी होगी। हो सकता है कि उसका रनरेट टीम इंडिया से भी बेहतर हो जाए। लेकिन इससे टीम इंडिया अधिक परेशान नहीं होगी। उसे 8 नवंबर को अंतिम मुकाबला नामीबिया से खेलना है। यानी उसके पास मैच से पहले रनरेट को सुधारने के लिए क्या करना है, उसे पता रहेगा।
ALSO READ : आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े, बोले- मैं अपने ऑपरेशन जारी रखूंगा…
जडेजा और शमी ने झटके 3-3 विकेट
टीम इंडिया ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के रखे 86 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह टी20 इतिहास में उसकी गेंदों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल का बेस्ट प्रदर्शन है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। टूर्नामेंट के पहले 2 मैच में भारतीय गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ले सके थे। टीम इंडिया ने अब तक खेले चारों मुकाबलों में अलग-अगल प्लेइंग-11 उतारी है।