Contents
Hero MotoCorp समर्थित एथर एनर्जी की बिक्री में अक्टूबर के महीने में 12 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एथर एनर्जी ने सोमवार को जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह बताया कि, उसने त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर के महीने में 12 गुना तक अधिक बिक्री की है। यह कंपनी प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus की बिक्री करती है। कंपनी ने बताया कि, उसने पिछले महीने 3,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की थी।एथर एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने एक बयान में कहा, “त्योहारों का मौसम हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रहा है क्योंकि एथर एनर्जी ने पिछले साल की तुलना में अक्टूबर के महीने में बिक्री में 12 गुना वृद्धि दर्ज की है। हमने पिछले कुछ महीनों में काफी तेज गति से मांग में वृद्धि देखी है और हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि, आगे यह और भी बढ़ेगी।“हम देश भर में अपने उत्पादों का विस्तार करना जारी रख रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है और हम बाजार की इस प्रतिक्रिया से रोमांचित है।इस कंपनी के पूरे देश भर के 19 शहरों में 22 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर मौजूद हैं। कंपनी काफी तेजी से अपने ग्राहकों के लिए इनका विस्तार करने की योजना पर भी काम कर रही है। मार्च 2022 तक कंपनी 42 शहरों में अपने ग्राहकों के लिए 50 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है।इसके अलावा यह कंपनी भारत में 22 शहरों और 220 से अधिक स्थानों में फैले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए एक सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एथर ग्रिड स्थापित करने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी साल 2022 के अंत तक 500 अतिरिक्त स्थानों पर फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क एथर ग्रिड स्थापित करने की योजना बना रही है।