नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन के प्रकोप के बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर से दर्शकों की बहार देखने को मिल रही है। वहीं कई फिल्मी सितारों ने अपनी फिल्मों को रिलीज करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही कई सितारों की फिल्मों ने अच्छी-खासी कमाई करना भी शुरू कर दिया है। उनमें से एक साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) भी है।
फिल्म ‘अन्नाथे’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमाने का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनिलिस्ट कौशिक एलएम ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है। इस फिल्म ने महज तीन दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। रजनीकांत की फिल्म जब भी सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो दक्षिण भारत के दर्शक काफी धुमधाम से उनकी फिल्मों को देखने के लिए जाते हैं।
रजनीकांत की फिल्म की रिलीज को एक जश्न के तौर पर भी फैंस मनाते रहते हैं। ‘अन्नाथे’ एक तमिल फिल्म है। इस फिल्म की कहानी गांव के एक सरपंच की है जो अपनी बहन की देखभाल के लिए कोलकाता जाता है। यह फैमिली एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘अन्नाथे’ में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने रजनीकांत की बहन का किरदार किया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘अन्नाथे’ का निर्देशन सिरूथाई सिवा ने किया है।
इससे पहले रजनीकांत फिल्म दरबार में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया था। फिल्म दरबार को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा में अपने अमिट योगदान के लिए हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बीते दिनों केंद्र सरकार ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। जिसमें उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने रजनीकांत को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा।