दिग्गज अमेरिकी निवेश मार्क मॉबियस (Mark Mobius) को यह भरोसा है कि भारतीय शेयर बाजार में अगले पांच दशकों यानी 50 साल तक तेजी का दौर रहेगा। उन्होंने अपने एमर्जिंग मार्केट फंड का करीब 50 फीसदी हिस्सा भारत और ताइवान के शेयर बाजारों में लगा दिया है। मार्क मॉबियस का कहना है कि चीन का बाजार गिर चुका है और अब वक्त भारत के साथ चल रहा है।
मार्क मॉबियस ने कहा कि भारत आज वहां पर खड़ा है, जहां एक दशक पहले चीन पहुंचा था। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चीन ने बीते दो दशकों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल की थी, लेकिन चायना शेयर बाजार जिस तेजी से गिरा है, पूरी दुनिया के निवेशकों में घोर निराशा है।
वहीं भारतीय शेयर बाजार में बीते सालभर के भीतर जो ताजगी आई है, उसकी निरंतरता को लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने गहरी रूचि दिखाई है। मार्केट की बात की जाए तो अब दुनिया भर के निवेशकों का रूझान भारतीय शेयर बाजार की तरफ बढ़ता ही जा रहा है।
इन तमाम बातों को देखते हुए मार्क मॉबियस ने कहा है कि आने वाले 50 साल अब भारत में निवेश करने का है। मार्क मॉबियस की बात इसलिए भी सच होते नजर आ रही है, क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी में जिस तरह से बढ़त देखी जा रही है, हर दिन नए रिकार्ड बन रहे हैं।