रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना में गौवंश से ठसाठस भरा एक ट्रक पलट गई, जिसके चलते 28 गायों की मौत हो गई, वहीं कई गौवंश घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
खबर लगते ही पुलिस प्रशासन और हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बजरंग दल ने जाम लगाया और आरोप लगाया कि इनको काटने के लिए ले जाया जा रहा था। सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सिंगर ने लगभग 28 गायों के मरने की पुष्टि की है।
बजरंग दल के जिला संयोजक राघव त्रिवेदी ने बताया कि ट्रक में गौवंश निर्दयतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक के पलटने से इनमें से 28 गौवंश की मौत हो गई, जबकि कई गौवंश घायल हो गए। जिस तरीके से ट्रक में गौवंश भरे गए थे,उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे काटने के लिए ले जाया जा रहा था।
बहरहाल रक कैसे और क्यों पलटा,यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इनका आरोप है कि अगर ट्राला पलटता नहीं तो तस्करी बदस्तूर जारी थी, जिसमे प्रशासन की मिलीभगत है।