कोरोना के असहनीय दर्द को पूरी दुनिया ने झेला है। आज भी उस तकलीफ का सामना लोग कर ही रहें हैं। भारत से लेकर दुनिया के तमाम देश आज भी उस दंश को बर्दाश्त कर रहे हैं, अपनों को खोने का सिलसिला अब भी जारी है। पर इसी कोरोना ने बहुतों को सौगात दी है। जिसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। यहां एक महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने के बदले 7.28 करोड़ का इनाम मिला है।
जानने और सुनने में हालांकि यह अटपटा, असहज और अविश्वनीय ही लगेगा, किंतु यह एक सच्चाई है। दरअसल, कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच दुनियाभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान जारी है। इसी कड़ी में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भी कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) का शॉट लिया। वैक्सीन लगवाने के बाद उसकी किस्मत बदल गई और वह एक ही झटके में करोड़पति बन गई।
‘डेली मेल’ के मुताबिक, मिलियन डॉलर वैक्स (Million Dollar Vax lottery) लॉटरी की तरफ से वैक्सीन लगवाने पर लोगों को इनाम देने का ऐलान किया गया था। जिसके लिए करीब 30 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 25 वर्षीय जोआन झू (Joanne Zhu) नाम की महिला की लॉटरी (Lottery) लग गई। महिला ने एक मिलियन डॉलर (7.28 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती।
रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीनेशन शुरू होने के कई महीनों बाद भी देश में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। इसी की वजह से मिलियन डॉलर वैक्स ने लॉटरी वाली योजना निकाली, ताकि लोग वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। लॉटरी योजना का असर दिखा और कुछ ही दिनों में लाखों लोगों वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन करवाया। लेकिन अंत में लॉटरी का इनाम लॉटरी जोआन झू के हाथ लगा। कंपनी ने 100 और लोगों को भी इनाम के तौर पर गिफ्ट दिए।