बाड़मेर। राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ भांडियावास गांव के पास एक बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हुई है, जिसके बाद बस में आग लगी गई।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसा कल की है। हादसे के समय बस में करीब 2 दर्जन लोग सवार थे, जिसमें से 10-12 लोगों के जिंदा जलने की सूचना मिल रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है।
ALSO READ : तेज रफ़्तार ने ली जान, टैंकर और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक गंभीर
10 से 12 लोगों की मौत
घटना पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 25 लोग सवार थे। 10 से 12 लोग इस हादसे में अपनी जान खो चुके हैं। उसने बताया कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायलों को बस के पीछे का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। स्लीपर बस में सवार कुछ सो रहे थे तो कोई सीट पर बैठे थे। बचाव कर्मियों ने अब तक दुर्घटनास्थल से 10 शव निकाले हैं।
ALSO READ : CRPF जवान के घर लगी भीषण आग, जिंदा जली 13 साल की मासूम
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।”
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021