ग्रैंड न्यूज़ रिपोर्टर:- दीनदयाल शर्मा, सक्ती
सक्ती। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटेकेला की 5 दिव्यांग महिलाओं को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है जिससे उनके चेहरे में खुशी झलक आई । 10 नवंबर बुधवार को स्थानीय विश्राम गृह में क्षेत्र के विधायक चरणदास महंत के प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल दादू जायसवाल के कर कमलों के द्वारा पांच महिलाओं को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है ।
इस अवसर पर उन्होंने शासन की योजना के प्रति धन्यवाद दीया, अब इनको अपने आवश्यक कार्य के लिए किसी का सहारा लेना नहीं पड़ेगा अपनी ही गाड़ी में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से आना-जाना कर सकते हैं , फुटेला की राम बाई, खालीन, संतोषी बाई ,पुष्पा कुमारी ,निर्मला कुमारी को शासन की योजना का लाभ मिला है।
ग्राम पंचायत पुटेकेला के पांच दिव्यांग महिलाओं को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल क्षेत्र के विधायक डॉ चरणदास महंत के कर कमलों से मिलनी थी , उनका कार्यक्रम आज शाम को अल्प प्रवास के तहत निश्चित था लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके इस वजह से उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधियों ने उक्त महिलाओं को शासन की योजना का लाभ दिलाया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत, राजेश चंद त्रिवेदी रश्मि गवेल, पूर्वनगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल देवेंद्र राठौर कमल शर्मा गेंदालाल पप्पू पिंटू ठाकुर, गीता देवांगन गिरधर जयसवाल शीतल सिंह राज सुरेश अग्रवाल धनीराम महंत रीक्की गुप्ता पार्षद रुखसाना बेगम, हाजरा बेगम, अमित राठौर पिंटू ठाकुर, ग्राम पुटे केला के सरपंच किरण गजाधर कंवर ,सचिव मतु लाल पात्रे, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।श्याम सुंदर अग्रवाल दादू जायसवाल ने दी पांच महिलाओं को ।