हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उस वक्त इंडस्ट्री में मधुबाला की खूबसूरत के खूब चर्चे थे। कहा जाता है कि जो भी उनके साथ स्क्रीन पर काम करता था, अपना दिल मधुबाला पर हार बैठता था। प्रेमनाथ, केदार शर्मा, दिलीप कुमार, जैसे कुछ दिग्गज शख्सियत, जो मधुबाला से प्यार कर बैठे थे। वहीं मधुबाला की खूबसूरती पर तो किशोर कुमार भी फिदा थे। ऐसे में मधुबाला ने किशोर कुमार से ब्याह रचाया था।
ALSO READ : बचपन में भीख मांगती मंजम्मा को, मिला पद्म श्री पुरस्कार, जाने इनके बारे में…
वहीं मधुबाला की दिलकश हंसी पर तो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी अपना दिल हार बैठे थे। कहा जाता है कि मधुबाला डायरी लिखती थीं। अपनी पर्सनल डायरी में अदाकारा खुद से जुड़े तमाम किस्से लिख डालती थीं। ऐसे में जब मधुबाला का इंतकाल हुआ तो वह डायरी उनके पिता ने उनके साथ ही हमेशा-हमेशा के लिए दफन कर दी थी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो भारत आए हुए थे। जब उन्हें पता चला कि फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग चल रही है, तो वह भी सेट पर आ पहुंचे थे। वहीं जुल्फिकार की मुलाकात मधुबाला से हुई थी। जुल्फिकार अली को मधुबाला का साथ इतना अच्छा लगने लगा था कि वह उनके साथ काफी वक्त गुजारने लगे थे। ऐसे में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
ALSO READ : बचपन में भीख मांगती मंजम्मा को, मिला पद्म श्री पुरस्कार, जाने इनके बारे में…
ये 50 का आखिर दशक था ऐसे में जुल्फिकार अली भुट्टो का कभी भारत तो तभी पाकिस्तान में आना जाना लगा रहता था। ऐसे में वह मधुबाला से भी मिलते रहते थे। वहीं जुल्फिकार शादीशुदा थे। फिर भी वह खुद को मधुबाला के प्यार में गिरने से नहीं बचा पाए। मधुबाला का भी ब्रेकअप हुआ था लिहाजा वह भी जुल्फिकार के साथ काफी खुश रहा करती थीं।
लेकिन जुल्फिकार शादीशुदा होने के कारण अपनी प्रेमकहानी को आगे नहीं बढ़ा पाए। वहीं मधुबाला के पिता भी बेटी को शादीशुदा शख्स के साथ नहीं देखना चाहते थे। ऐसे में मधुबाला जुल्फिकार के साथ प्यार में आगे नहीं बढ़ पाईं। इसके बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली थी।