रायपुर। झीरम घाटी हत्याकांड जांच रिपोर्ट मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होगी। रिपोर्ट अधूरी है इसलिए सार्वजनिक नहीं होगी। बता दें कि राज्य सरकार ने झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच करने के लिए जांच आयोग में नए अध्यक्ष समेत दो सदस्यों की नियुक्ति की है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार
सीएम बघेल ने डॉ रमन सिंह के बयान को लेकर कहा कि “आयोग के सचिव का पत्र है जिसमें जाँच अधूरी होने का लेख है, मैंने विधि विभाग से सलाह माँगी और उस अनुरुप आगे कार्यवाही की गई, इसमें न्यायालय का अपमान कहाँ से हो गया। ” बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान में नई जाँच को न्यायालय का अपमान बताया था।
आज जानकारी मिली अधूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई है। रमन सिंह बताएं इसमें न्यायालय की अवमानना कहां हो गई, क्योंकि आयोग की रिपोर्ट पूरी होती, तो राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में रखा जाता। जांच पूरी करने के लिए 2 सदस्य टीम का गठन किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर बोले
वही मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर कहा कि यह तो सीधा-सीधा उन महापुरुषों की निंदा है। जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी। अंग्रेजों के लाठी और गोली खाए और उन महान विभूतियों का यह अपमान है। कंगना राणावत कहती है कि आजादी भीख में मिली थी इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकता उसे देश से माफी मांगना चाहिए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।