रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में शामिल होने आए कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव भरत सिंह चौहान का एयरपोर्ट में गुलदस्ता देकर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा समेत शतरज संघ के पदाधिकरियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद होटल ग्रैंड इम्पेरिया के मुख्यद्वारा से लेकर होटल लॉबी तक शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने ढोल-बाजे और पटाखे फोड़कर भरत चौहान का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गुलदस्ता देने और हार पहनाने का क्रम चलता रहा है। इस मौके पर भी ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा मौजूद रहे।
इस स्वागत से कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव भरत सिंह चौहान काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले से ही इंटरनेशनल गेम हुए है, नई टीम अच्छा कार्य करेगी। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओलम्पिक संघ अध्यक्ष बनने के बाद से ही खेलों का विकास हो रहा है। भरत सिंह चौहान का रायपुर आना सबके लिए सौभाग्य की बात है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में होटल ग्रैंड इम्पीरिया में शनिवार को होनी वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव भरत सिंह चौहान पहुचें है।