फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से देश की आजादी को भीख कहने के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है जैसे कंगना नशा करने के बाद बोल रही थीं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया। केंद्र सरकार को तुरंत उनका पद्मश्री वापस लेना चाहिए।
वो मलाणा क्रीम लेकर बोल रहीं
नवाब मलिक ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ऐसा लगता है कि मोहतरमा मलाणा क्रीम लेकर ज़्यादा बोल रही हैं। मलाणा क्रीम का डोज ज़्यादा हो गया है इसलिए उल-जुलूल की बातें कर रहीं हैं। बता दें कि मलाणा क्रीम एक चरस या हैश है जिसे वीड या गांजे के पौधे से बनाया जाता है। ये हिमाचल में मिलता है। कंगना भी हिमाचल से ही आती हैं, ऐसे में नवाब मलिक ने उनके लिए ये कहा।
क्या कहा है कंगना ने, जिसका हो रहा विरोध
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही टीवी चैनल टाइम्स नाउ के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां कंगना ने कहा कि 1947 में भारत को मिली आजादी तो दरअसल एक भीख थी। देश तो आजाद 2014 में हुआ है। उनके इस बयान को लेकर ना ज्यादातर गैर भाजपाई दलों, सामाजिक संगठनों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों, लेखकों ने कड़ी आपत्ति दरज कराई है। इसे तमाम लोगो ने आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कहा है।
कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग आम आदमी पार्टी नेता प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में कंगना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रीति ने मुंबई पुलिस के सामने एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस से कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया है। कंगना के खिलाफ देशद्रोह की धारा 124ए, 504 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।