दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन अग्रवाल के नाती का अगवा कर लिया गया था। उससे लूट के बाद बच्चे को कुम्हारी टोल प्लाजा के करीब बदमाशों ने छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को तलाशने की कोशिश हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्ग के कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल का नाती सौम्य ट्यूशन से घर लौट रहा था। घटना रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। इसी बीच एक मालवाहक गाड़ी करीब आई और साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दिया। इससे बच्चा गिर गया, तो मालवाहक से मदद के बहाने उतरे नकाबपोशों ने बच्चे के चेहरे पर स्प्रे कर दिया, जिससे सौम्य बेहोश हो गया।
Read More : CG NEWS : भूपेश कैबिनेट की बैठक 22 नंवबर को, पेट्रोल—डीजल पर अह्म फैसले के आसार, कई जरुरी मसलों पर होगी चर्चा
सौम्य के बेहोश होते ही बदमाशों ने उसे और साइकिल को गाड़ी में डाला, बच्चे के हाथ से चांदी का कड़ा, मोबाइल निकाल लिया। वहीं कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बच्चे को गाड़ी से उतार दिया और मालवाहक में सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। बच्चे को परेशान देखकर कुछ लोगों ने उसकी मदद की, जिसके बाद उसके पिता सुदर्शन अग्रवाल को फोन कर सूचित किया गया।