सरगुजा। प्रदेश में दो दिनों से कई जिलों में हल्की हल्की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान गिरने की बजाय स्थिर हो गया है, और रात का तापमान भी जस का तस बना हुआ है। वहीँ सूरजपुर में सुबह से हो रही रुक-रुक के बारिश से किसानों की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है।
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा 1 दिसंबर से धान खरीदी का निर्णय लेने के बाद से किसान अपने धान को काटकर खलिहान में ले आए हैं। जहां ढुलाई से लेकर मिसाई तक के कार्य किसानों द्वारा किए जा रहे हैं। लेकिन सरगुजा जिले में सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। जिससे किसानों के खेतों में रखे धान गीले होने लगे हैं, साथ ही धान की बालियों में कालेपन का डर भी किसानों को सताने लगा है। इसी को देखते हुए किसान सरकार से जल्द धान खरीदने की मांग कर रही है। लेकिन सरकार है कि किसानों की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है। अब देखना होगा कि किसानों को इस बारिश से कितना नुकसान होता है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।