कवर्धा। प्रदेश में अपराधों के मामलो में बढ़त जारी है। आये दिन चाकूबाजी, लूटपाट और चोरी जैसी घटनाये सामने आ रही है। वहीँ कवर्धा जिले में गुड़ फैक्ट्री से लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। जिला मुख्यालय से लगभग 28 किमी की दूरी पर ग्राम बोड़तारा खुर्द में चरखा मशीन से चोरों ने लगभग 40 हजार के समान पर हाथ साफ़ किया था। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला के पंडरिया तहसील से लगे ग्राम बोड़तारा में एक नवंबर की रात चरखा मशीन से बेरिंग और बेहद कीमती समान पार कर ले गए। सुबह जब खेत में काम करने वाले किसानों ने देखा तो इस बात की जानकारी चरखा मालिक को दी। मशीन से चोरी को गई समान की कुल कीमत लगभग 40 हजार आंकी गई है।
कबाड़ी दुकान से बरामद हुआ चोरी का सामान
जिला में कई जगह चरखा मशीन से चोरी हुई है। इस घटना में स्थानीय कबाड़ी व्यापारियों की साठगांठ है। जंगलपुर, कारीमाटी, पालनसारी, के गुर फैक्ट्री से बीते चार महीने में तीन चार लाख का समान की चोरी हुई है। इसी कड़ी में बोड़तारा खुर्द में हुए चोरी का सामान पोड़ी के कबाड़ी दुकान से बरामद हुआ।
व्यापारी कर रहे है छानबीन
चोरी के समान को लेकर कई बार थाने में गुड़ फैक्ट्रियों मालिक शिकायत कर चुके है। बावजूद अभी तक कोई खास छानबीन नही हो पाई है। स्थानीय लोगों के मदद से व्यापारी अपने समान की छानबीन में लगे हुए है।
आँख मूंदे बैठी है पुलिस
बोड़तारा खुर्द में हुई चोरी का समान पोड़ी के कबाड़ी दुकान से बरामद हुआ है। पांडातराई पुलिस ने कबाड़ी व्यापारी को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। कबाड़ी दुकान मालिक चोरी का समान कबाड़ी के भाव से खरीद कर ट्रांसपोर्ट कर देते है। इस बात की जानकारी होते हुए भी स्थानीय पुलिस लाचार है।