छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 12 साल का बच्चा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बच्चे ने सड़क पर पड़ी मोबाइल की बैटरी उठाई थी, जिसे घर लाकर उसने उसे चलाने की कोशिश की। बच्चे ने एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर जैसे ही तार जोड़ी, उसमें जोर का धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि बैटरी के टुकड़ा बच्चे के लिवर में घुस गया। इसके साथ ही उसके फेफड़े, हाथ,पैर, मुंह, पेट और सीने में गंभीर चोटें लगी हैं।
ALSO READ : सेना के काफिले पर आतंकवादियों का हमला, कर्नल सहित 7 शहीद, CM ने की निंदा
बताया जा रहा है कि घायल 12 साल का अफजल पुत्र हासिम खान छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव का रहने वाला है। वह अपनी मां रुखसार बेगम के साथ मामा के यहां पड़ोसी UP के गांव श्रीनगर में गया था। मां रुखसार बेगम ने बताया कि शुक्रवार को उसे सड़क पर मोबाइल की बैटरी पड़ी मिली थी। वह उसे घर ले आया। यहां-वहां तार लगाने के दौरान बैटरी में ब्लास्ट हो गया। बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती है।
शरीर के काफी भीतर घुसे टुकड़े
बच्चे का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. वीपी सेशा के मुताबिक बच्चे की हालत गंभीर है। बैटरी के टुकड़े शरीर के काफी भीतर तक घुस गए हैं, जिसने अंदरूनी हिस्से को डैमेज कर दिया है। बैटरी का एक टुकड़ा लिवर में तो दूसरा टुकड़ा फेफड़े में घुसा। लिवर की ब्लीडिंग बंद नहीं हो रही है। खून बंद नहीं हुआ तो ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी।
चार्ज करते समय न चलाये मोबाइल
डॉक्टर का कहना है कि घर के बड़े सतर्क रहें, बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, जरूरत हो तो ही दें, वह भी अपनी देखरेख में। मोबाइल चार्ज करते समय तो मोबाइल बिल्कुल भी नहीं चलाएं।