रायपुर। झीरमकांड की जांच रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि डॉ. रमन कार्यकाल में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने कई बार समय बढ़ाए जाने के बावजूद पूरा रिपोर्ट तैयार नहीं किया। जो रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जानी चाहिए थी, उसे राज्यपाल को सौंपा गया, इसके बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन कहते हैं कि न्यायालय की अवमानना हुई है, जबकि रिपोर्ट गठित आयोग द्वारा पेश की गई है।
सीएम बघेल ने कहा कि अधुरी रिपोर्ट को आखिरी कैसे सार्वजनिक किया जा सकता है। इसलिए दो जजों वाली समिति का गठन उनकी सरकार ने कर दिया है, जिन्हें 6 माह का समय दिया गया है और राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने कहा गया है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को दु:खद बताया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन विभूतियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उनका सम्मान करते नहीं बनता, तो कम से कम अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। सीएम बघेल ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि उन विभूतियों का सम्मान करें, जिनकी वजह से देश को आजादी मिली है। सीएम ने कहा कि अपनी टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत को देश से माफी मांगनी चाहिए।