रायपुर। छत्तीसगढ़ देश के लिए विकास का मॉडल बन गया है। महज 20 सालों पहले इस छोटे से राज्य का गठन हुआ था, वह भी देश के एक बड़े राज्य से विभाजित किया गया था। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ देश के नक्शे में उगते सूरज की भांति प्रदीप्त हो रहा है। अब तक ‘धान के कटोरे’ के नाम से प्रख्यात छत्तीसगढ़ से देश के दूसरे राज्य प्रेरणा ले रहे हैं, विकास के मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं।
इस बीच एक और बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ ने हासिल कर ली है। यह गौरवमयी संदेश भारत सरकार के माध्यम से सामने आई है कि छत्तीसगढ़ ने देश के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में अपना स्थान तय कर लिया है। इस विशेष कार्य के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्य के मुखिया को सम्मानित करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार प्राप्त करने दिल्ली आमंत्रित किया है।
20 नवम्बर को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद @rashtrapatibhvn द्वारा छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri द्वारा मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel एवं मंत्री डॉ @drshivdahariya को पुरस्कार लेने दिल्ली आमंत्रित किया गया है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 14, 2021
भारत सरकार द्वारा आयोजित स्व्च्छता सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे बड़ा अभियान भी है। विदित है कि साल 2019 और 2020 में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी स्थान पर था।
इस बार की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने और आगे कदम बढ़ाया है, जिसकी वजह से प्रदेश के 61 निकायों को इसके तहत सम्मान प्राप्त होगा। बता दें कि इस बार सम्मान प्राप्त करने वाले निकायों में संख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक निकायों का चयन किया गया है।