बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूपेश सरकार की सराहनीय “श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना”.को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. बिलासपुरवासी इस योजना का लाभ उठाने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. खास बात यह है कि योजना के तहत खोले गए दवा दुकानों में आधी से भी कम कीमत पर दवाएं मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही अब लोगों की जेब कटने से बच रही है.
बिलासपुर के ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में मात्र 24 दिनों में 5 हजार से अधिक लोगों ने 12 लाख 9 हजार रुपये की बचत की है. वहीं 18 लाख 61 हजार (एमआरपी) रूपये की दवाइयां मात्र 6 लाख 52 हजार रुपये में मिली है. इन दवा दुकानों में अनिवार्य रूप से 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री होगी.
CM ने की 84 दुकानों की शुरुआत, मिल रही इतनी छूट
मुख्यमंत्री बघेल ने इस योजना के अंतर्गत राज्य में 84 दुकानों की शुरुआत की है. आम लोगों को दवाइयों की एमआरपी पर कम से कम 50.09 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जबकि अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का कारण हैं. अनेक लोग इलाज के खर्च के कारण कर्ज और महंगाई का शिकार हो जाते हैं.
यहां दवाइयों के दामों में इतना अंतर
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया था. यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध होगी. वहीं ट्रैवल किट की कीमत 311 रुपये है, जो 130 रुपए में उपलब्ध होगी.