T20 world cup 2021 Final New Zealand vs Australia : टी20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन की धमाकेदार 85 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ने छक्का लगाकर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन बनाए थे।
आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा। महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच दे बैठे।
न्यूजीलैंड पहली पारी, कप्तान केन का अर्धशतक
डेरिल मिचेल ने मार्टिन गप्टिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हेजलवुड ने मिचेल को 11 रन पर आउट कर इस पार्टनरशिप को ब्रेक कर दिया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। मार्टिन गप्टिल ने 35 गेंदों पर सामना करते हुए 28 रन बनाए और एडम जंपा की गेंद पर उनका कैच स्टोइनिस ने पकड़ा। कप्तान केन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।