रायगढ़। मणिपुर में उग्रवादी हमले के शिकार हुए छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और असम रायफल्स के सीओ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित उनकी पत्नी अनुजा और मासूम बेटे अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचा।
वायुसेना के विशेष विमान से जैसे ही शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा और बेटे अबीर त्रिपाठी की पार्थिव काया को उतारा, मौजूद हजारों लोगों की आंखे एक साथ छलक उठीं। इसके बाद बेहद सम्मान के साथ ही तीनों की पार्थिव काया को रायगढ़ के रामलीला मैदान पहुंचाया गया, जहां पर उनका अंतिम दर्शन शहर के लोग कर पाएंग।
Read More : EXCLUSIVE VIDEO NEWS : जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के दम पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं, कह गया शहीद कर्नल विप्लव का मासूम अबीर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीद कर्नल विप्लव के साथ ही ही उनकी पत्नी और बेटे अबीर त्रिपाठी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा रायगढ़ शहर के हजारों लोगों ने एयरपोर्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।