सक्ती। एक अर्से से से अपने उद्घाटन के लिए तरस रहा बस स्टैंड अब सक्ती शहर की शान बनने जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मेधाराम साहू के कार्यकाल में नगर में बस स्टैंड तो बन गया मगर उद्घाटन के लिए राह तकता रहा। जानता जनार्दन की सुने तो उस वक्त श्रीमती अहिल्या साहू के नगर पालिका अध्यक्ष थी उन्होंने एवं जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी की वजह से यह प्रारंभ नहीं हो पाया था। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील ने सख्त निर्देश देते हुए बस स्टैंड को तत्काल प्रारंभ करने हेतु नगर पालिका को आदेश दिया है।इस आदेश के बाद अस्थाई रूप से चल रहे मालखरौदा बस स्टैंड, खरसिया बस स्टैंड, राजापारा मोड खरसिया बस स्टैंड, सोसायटी चौक कोरबा बस स्टैंड एवं बाराद्वार बस स्टैंड सभी को वार्ड क्रमांक 14 स्थित बस स्टैंड में स्थानांतरित कर बस स्टैंड को विधिवत प्रारंभ किया जाएगा
नगरपालिका के सामान्य सभा के बैठक के अनुसार हुआ निर्णय
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सक्ती के पत्र क्रमांक 598 सक्ती दिनांक 25 -9- 2021 के अनुसार नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्र अंतर्गत अस्थाई बस स्टैंड जिसमें मालखरौदा बस स्टैंड कोरबा बस स्टैंड खरसिया बस स्टैंड बाराद्वार बस स्टैंड राजापारा मोड खरसिया बस स्टैंड को वार्ड क्रमांक 14 में निर्मित बस स्टैंड में स्थानांतरित किए जाने हेतु परिषद की बैठक दिनांक 4 एक 2021 को प्रस्ताव क्रमांक 2 में संकल्प पारित किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सक्ती के सभी बस स्टैंड को वार्ड क्रमांक 14 में निर्मित बस स्टैंड में दिनांक 22- 11- 2021 को स्थाई रूप से प्रारंभ कराए जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती को आदेशित किया गया है