बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत पिछले दो सालों से एक के बाद के बयान देकर चर्चाओं में हैं। पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार अभियन के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरी रहती हैं। कंगना रनौत अपनी बात रखने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंगना अगस्त 2020 में ट्विटर अकाउंट पर सक्रिय हुईं और 4 मई 2021 को उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
कंगना ने पिछले एक सालों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत, किसान आंदोलन, बॉलीवुड नेपोटिज्म और राजनीति से जुड़े कई ऐसे मसलों पर कई बयान दिए, जिसके बाद वो विवादों में घिरीं। कंगना फिलहाल 1947 की आजादी को भीख में मिली आजादी बताकर कॉन्ट्रोवर्सी में हैं।
क्या कंगना खबरों में बने रहने के लिए देती हैं विवादित बयान पिछले साल 2020 में जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही थी, तब कंगना रनौत सोशल मीडिया वाद-विवाद में बिजी थीं। सबसे पहले यह बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ, जब अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा गया, उसके बाद गुस्से में ट्विटर पर हंगामा हुआ जब अभिनेत्री ने फिल्म उद्योग पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए खुद को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कहानी में शामिल करने की कोशिश की।
कंगना ने उस वक्त फिर से सुर्खियां बटोरीं जब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने उनके कई ट्वीट हटा दिए। लेकिन यह बात भी कंगना रनौत को विचलित नहीं कर पाई। कंगना ने ट्वि्टर को भी जमकर सुनाया और आखिरकर 4 मई 2021 कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।