लोग गाड़ी से ऑफिस, स्कूल और किसी अन्य जगह पर जाते वक्त अपने साथ गाड़ी के जरूरी कागजात साथ में रखते हैं. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पीयूसी. ज्यादातर लोग इन कागजों को साथ रखकर ही ड्राइविंग करते हैं. ताकि वो सुरक्षित रह सकें और चालान से बच सकें. कई बार लोग यह कागज घर पर भूल जाते हैं और बिना कागज के ड्राइविंग करने पर चालान कट जाता है. लेकिन इससे बचा जा सकता है.
स्मार्टफोन बचाएगा चालान कटने से
स्मार्टफोन आपका चालान कटने से बचा सकता है. आज हम आपको एम-परिवहन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी चालान कटने की टेंशन खत्म हो जाएगी. यह ऐप तब काम आता है, जब आप अपने कागज भूल जाते हैं या हार्ड कॉपी खो देते हैं. इस ऐप में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और पीयूसी रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इसे डाउनलोड करें…
यह है डाउनलोड करने का तरीका:
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर में जाकर mParivahan ऐप डाउनलोड करें. इसका आईकन लाल रंग का होगा.
स्टेप 2: ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको साइन अप करना होगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
स्टेप 3: फोन नंबर से लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा.
स्टपे 4: इसके बाद ऐप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा, जिसके बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पीयूसी अपलोड कर सकते हैं.