रायपुर। श्री गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज मंगलवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में खालसाई शान से नगर कीर्तन निकाला जा रहा है. नगर कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड से दोपहर 01.30 बजे प्रांरभ होकर स्टेशन चौक, श्री गुरुगोविंद सिंघ चौक (फाफाडीह),जेल रोड, केनाल लिंकिंग रोड, मरीन ड्राइव होकर गुरुद्वारा बाबा बुढ्ढा साहेब में समापन होगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निरंजन सिंह खनूजा व कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि सिक्ख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 552 वां प्रकाश पर्व शुक्रवार 19 नवम्बर को खालसा स्कूल कचहरी चौक में श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है. नगर कीर्तन में हिस्सा लेने विश्व प्रसिद्ध कीर्तनकार व कथावाचक पहुंचे हैं।
बताते चलें गुरुनानक जयंती के पूर्व 16 नवम्बर को गुरुबाणी गायन करते हुए एक नगर कीर्तन निकाला जा रहा है जिसमें सिक्ख नौजवान वीर सफेद कुर्ता पैजामा नीली पगड़ी व सिक्ख बच्चियां व महिलांए सफेद सलवार सूट नीला दुपट्टे से सजे परिधान में नज़र आ रहे है।
श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन व गुरुपुरब के पूर्व नगर कीर्तन में जगह जगह सिक्ख समाज के लोग सेवा के रूप में अनुयाईयों को शरबत और शीतल पेयजल वितरण कर रहे हैं। इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चैयरमेन व छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन महासचिव सरदार गुरुचरण सिंह होरा व छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा भी सपरिवार पूर्व सम्राट टॉकीज़ के सामने पंडाल लगवाकर अनुयाइयों का स्वागत कर रहे हैं और प्रसादी वितरण भी कर रहे हैं। इस मौके पर होरा परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर परिवार के मुखिया तक सभी लोग शामिल हैं.