सक्ती। सक्ती विकासखंड अंतर्गत आने वाले पहाड़ी ग्राम पंचायत धनपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार उपस्थित रहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 के दशक में छोटा किसान के गरीब परिवार में हुआ था मुंडा एक जनजातीय समूह था जो छोटा नागपुर पठार झारखंड निवासी था बिरसा जी को सन 1900 में आदिवासी लोगों को संगठित करते देखकर ब्रिटिश शासन ने आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें 2 साल तक का दंड दिया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती विद्या सिदार ने आगे कहा कि धनपुर ग्राम पंचायत विकास के लिए मैं हमेशा योगदान देती रही हूं और भविष्य में भी मेरे द्वारा इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमेशा प्रयास किया जाता रहेगा इस दौरान उन्होंने जिम का भी उद्घाटन किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धनपुर के सरपंच उषा कंवर, शशि कंवर जनपद सदस्य, छबीलाल कंवर सरपंच सकरेली, बुधराम सिंह सरपंच बोकरा मुड़ा, दिगंबर सिंह कंवर जनपद सदस्य, दुलार सिंह कंवर उपसरपंच रामदयाल सिदार फुल साए पैकरा प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल धनपुर उपस्थित थे.