रायपुर। राजधानी में नवनिर्मित अंतर राज्यीय बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किये जा रहे है। वहीँ शुभारंभ के दूसरे दिन भी व्यवस्था को पटरी पर लाने में प्रशासन जुटा रहा। बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस स्टैंड परिसर के अंदर ठेले और गुमटियों को लगाने की अनुमति भी दी गई है जिससे यहां आए यात्रियों को स्वल्पाहार, नाश्ता, फल आदि जरूरतों की उपलब्धता नजदीक ही हो सके।
पांच सिटी बसों को मंजूरी
सोमवार को बलौदाबाजार मार्ग पर बसों का संचालन नए बस स्टैंड से नहीं होने के कारण लोगों को हुई परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने इस रूट पर विधानसभा जीरो प्वाइंट तक पांच सिटी बसें दौड़ाने का फरमान जारी किया। लोगों को राहत भी मिली और इस मार्ग पर दिनभर सिटी बसें दौड़ती रही।
ALSO READ : थ्रेशर मशीन के नीचे दबने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, धान कटाई के लिए जा रही थी खेत
आटो चालक वसूल रहे मनचाहा किराया
वहीं दूसरे ओर राजधानी के अन्य मार्गों से बस स्टैंड पहुंचने वाले लोगों से कुछ आटो और ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते रहे। आटो चालक पंडरी, मोवा, शंकरनगर इलाके से भाठागांव आने वाले यात्रियों से दो सौ से लेकर तीन सौ रुपये किराया वसूल रहे थे।
इन व्यवस्थाओं को बढ़ाने किये जा रहे प्रयास
साथ ही इसी तरह बस स्टैंड में पेयजल व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ भी बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह सिटी बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।