सीतापुर । देर रात शार्ट सर्किट की वजह से सेंट्रल बैंक में आग लग गई। आग बेकाबू होता उससे पहले रात्रिगश्त पर निकली पुलिस दल की नजर पड़ गई और उन्होंने लोगो के सहयोग से इसपर काबू पाया। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग के कारण ज्यादा नुकसान नही हुआ। कुछ दस्तावेज जले और कंप्यूटर सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया बाकी के दस्तावेज सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी अनुसार देर रात 1बजे रात्रिगश्त पर निकली पुलिस दल को सेंट्रल बैंक से धुआं निकलता नजर आया। उन्हें लगा कि पटाखे की वजह से धुआं उठ रहा है किंतु उन्होंने जब करीब जाकर देखा तो सारा माजरा समझ मे आया।
Contents
बैंक के अंदर आग की लपटें उठ रही थी जो बढ़ते जा रही थी। गश्तीदल ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी और सारा माजरा उन्हें बताया। मामले की गम्भीरता देख थाना प्रभारी रूपेश नारंग थाने से अतिरिक्त जवान लेकर मौके पर पहुँचे और आसपास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इस बीच अम्बिकापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुला ली गई थी।ALSO READ : Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों होता है महत्वपूर्ण? इस दिन हुआ था भगवान विष्णु का मत्स्यावतारपुलिस के अथक प्रयास एवं लोगो की सूझबूझ से घँटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बैंक में लगी आग पर काबू पाया जा सका। बैंक में आगजनी की सूचना के बाद अम्बिकापुर से निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी 3 बजे भोर में मौके पर पहुँची। तब तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग सुलगने की जो थोड़ी बहुत जो संभावना थी। उसे फायर ब्रिगेड ने दूर कर दिया। देर रात बैंक में हुई आगजनी के संबंध में जब शाखा प्रबंधक किशोर कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से बैंक में आग लगी थी। जिसकी चपेट में आने से प्रबंधक के केबिन में रखे कुछ दस्तावेज जले है। इसके अलावा कंप्यूटर सेट, सीसी टीवी कैमरा और ऐसी क्षतिग्रस्त हुआ है अन्य दस्तावेज सुरक्षित है।