रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में बीती रात हृदय विदारक वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले अभिषेक राय पर उसके परिचित ने पेट्रोल उड़ेल दिया, जिसके बाद उसे माचिस मारकर फूंक दिया गया। युवक अभिषेक राय को जिंदा जलाने का प्रयास भले ही विफल हो गया, लेकिन इस मामले ने पुलिस प्रशासन को सकते में ला दिया है।
इस गंभीर प्रकृति की वारदात के बाद राजधानी पुलिस हाई अलर्ट में आ गई है। प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक की जान तो बच गई है, लेकिन जिस तरह की वारदात हुई है, अपने आप में दिल दहलाने वाली है। पुलिस के मुताबिक वारदात रात करीब 10 बजे विधानसभा थाना क्षेत्र की है। अभिषेक राय को फिलहाल डीकेएस के बर्न यूनिट में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिषेक राय विश्रामपुरी कांकेर का मूल निवासी है। वर्तमान में वह राजधानी के अमलेश्वर में अपने परिचित दोस्त के यहां रहते हुए प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक उसका किसी परिचित से ही विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया गया।
इस पूरे मामले में जिस परिचित का जिक्र आरोपी के तौर पर हो रहा है, उसका नाम तूफान वर्मा के रुप में सामने आया है, जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।