रायपुर। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत छत्तीसगढ़ को तीसरी बार स्वच्छता अवार्ड के लिए चुना गया है। छत्तीसगढ़ ने देश में ‘हैट्रिक’ मार लिया है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता दीदी से लेकर अधिकारी और मंत्री तक के प्रयासों की सराहना करते हुए श्रेय दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि यह सामुहिक प्रयास का नतीजा है, जिसके लिए भारत सरकार ने पुरस्कृत करने के लिए छत्तीसगढ़ का चुना है। उन्होंने इसे पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सम्मान का विषय कहा है।
पेट्रोल—डीजल की कीमतों पर बोले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गृह जिले दुर्ग में जामुल, रिसाली सहित अन्य स्थानों पर करीब 177 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए रवाना हुए। इससे पहले मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों की तुलना में हमेशा कम ही रहेंगी। सीएम बघेल ने कहा कि सेस और कीमतों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री से अपनी मांग रखी है, उसके पूरे होने की आशंकाएं हैं। सीएम बघेल ने कहा कि होने वाली कैबिनेट की बैठक में और भी निर्णय लिए जाएंगे।
कंगना की टिप्पणी पर बोले
मुख्यमंत्री भूपेश से कंगना के ‘भीख में मिली आजादी’ के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जिन लोगों को मीडिया की सूर्खियां बने रहने का शौक होता है, वे अपनी झूठी लोकप्रियता के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं। यह उनका मानसिक दिवालियापन है। ऐसी मानसिकता के लोगों पर किसी तरह की टिप्पणी करना बेकार है।