रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और आम सभा इस बार रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ग्ग्रैंड इम्पीरिया में आयोजित हुई ।
19 नवम्बर को होने वाली इस बैठक के पहले गुरुवार को एग्जक्यूटिव कमेंटी की बैठक हुई। इसमे आइटा के अध्यक्ष अनिल जैन, एशियन टेनिस फेडरेशन अध्यक्ष अनिल खन्ना, आइटा महासचिव अनिल धुप्पर और छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा शामिल हुए। कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया गया जिसका सम्मान टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, आईएफएस संजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने ग्रहण किया। इसके बाद गुरूचरण होरा को सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान ग्रैंड इम्पीरिया का हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभी ने महासचिव होरा के कार्यों की सराहना की. होरा से स्मृति चिन्ह उठाकर सबका अभिवादन किया इसके बाद टेनिस संघ पदाधिकारियों समेत 12 खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
छग टेनिस संघ के महासचिव सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि वार्षिक आमसभा की बैठक के साथ ही आइटा कि एक्सिक्यूटिव कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा रही है। यह पहला मौका है कि आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की बैठक रायपुर में आयोजित हो रही है। जिसमें शामिल होने के लिए कई राज्य से संघ के पदाधिकारी रायपुर पहुंचे है। बैठक में कोई कमी न रह जाये इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में बैठक की तैयारियां की गई। सम्मान समारोह के मौके पर आइटा के अध्यक्ष अनिल जैन, एशियन टेनिस फेडरेशन अध्यक्ष अनिल खन्ना के साथ अनिल धुपर ने गुरूचरण सिंह होरा के कार्यों की सराहना की. अनिल जैन और अनिल खन्ना सहित अनिल धुपर ने बताया की महासचिव होरा ने टेनिस को एक नया मुकाम दिया है, वे अपने कार्यों से बहुत आगे जा रहे है और आगे जाएंगे राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीयों ने अपने भाषण के दौरान महासचिव होरा के तारीफों के पुल बांधते रहे और गुरूचरण सिंह होरा सबका हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे।