रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन पहली बार छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाजी में संपन्न हुआ। इस सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सीजीओए महासचिव एवं छग टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि देश में एकमात्र छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य था, जहां कोरोना काल के बावजूद सबसे ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी हुई, सबसे ज्यादा खेलों का आयोजन हो पाया।
आज होटल ग्रैंड इम्पिरिया में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में आइटा के अध्यक्ष अनिल जैन, एशियन टेनिस फेडरेशन अध्यक्ष अनिल खन्ना, आइटा महासचिव अनिल धुप्पर और छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा शामिल हुए।
आइटा महासचिव अनिल धुप्पर ने बताया कि देश में इंटरनेशनल खेलने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं टेक्नालॉजी का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और सीनियर लेवल के खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल लेवल का प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में ‘त्रिपल सी’ यानी ज्यादा कोच, ज्यादा कोर्ट और ज्यादा कॉम्पीटिशन पर जोर दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी का चयन हो सके।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए छग टेनिस संघ के सचिव होरा ने कहा कि छग राज्य खेलों के मामले में इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो इसका श्रेय केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। होरा ने बताया कि यह पहला मौका है कि आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की बैठक रायपुर में आयोजित हुई है। जिसमें शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संघ के पदाधिकारी रायपुर पहुंचे है।