रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश शुक्रवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम बघेल के साथ महापौर एजाज ढेबर, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सचिव अलरमेल मंगई डी। कलेक्टर सौरभ कुमार, निगम कमिश्नर प्रभात मलिक एवं निगम सभापति प्रमोद दुबे भी साथ में है।
ALSO READ : पंचायत प्रतिनिधियों की बल्ले-बल्ले, सीएम भूपेश बघेल ने लगाई, घोषणाओं की झड़ी
यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों स्वच्छता अवार्ड मिलेगा। ये पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में रखने की वजह से मिलेगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ये पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।