नई दिल्ली। देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आज ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ के तहत छत्तीसगढ़ को देश के सबसे स्वच्छ राज्य के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुरस्कार सौपेंगे। सीएम बघेल के साथ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी नई दिल्ली पहुंचे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को लगातार तीसरी बार बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरस्कार की घोषणा के बाद केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने और पुरस्कार ग्रहण करने आमंत्रित किया था। जिस पर सीएम बघेल और मंत्री डॉ. शिव डहरिया शुक्रवार शाम दिल्ली के रवाना हो गए थे। समारोह के बाद आज शाम उनकी रायपुर वापसी भी हो जाएगी।